नासा मिशन कंट्रोल का निर्माण करने वाले व्यक्ति का निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 23 जुलाई (आईएएनएस)| अंतरिक्ष इतिहास के कुछ सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में नासा के उड़ान निदेशक रहेक्रिस्टोफर कोलंबस क्राफ्ट जूनियर का निधन हो गया है। वह 95 साल के साथ थे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार देर एक बयान में कहा कि जॉनसन स्पेस सेंटर में एक बड़ी शख्सियत रहे क्रिस्टोफर ने नासा मिशन कंट्रोल की अवधारणा बनाई और इस संगठन, परिचालन प्रक्रियाओं व संस्कृति को विकसित किया, जिसे इसने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रमों की सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व बना दिया।

नासा प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने कहा, “नासा के शुरुआती अग्रदूत उड़ान निदेशक क्रिस क्राफ्ट के निधन से आज अमेरिका ने वास्तव में राष्ट्रीय निधि को खो दिया है। हम क्राफ्ट के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।”


उन्होंने कहा, “क्रिस उन कोर टीम सदस्यों में थे, जिन्होंने हमारे देश को मानव को अंतरिक्ष व चंद्रमा पर भेजने में मदद की और उनकी विरासत विशाल है।”

क्राफ्ट नासा स्पेस टास्क ग्रुप में नवंबर 1958 में पहले उड़ान निदेशक के तौर पर शामिल हुए। उनकी जिम्मेदारियों में मिशन प्रक्रियाएं व चुनौतीपूर्ण परिचालन से जुड़े मुद्दे शामिल थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)