#MeToo के तहत लगे गए आरोपों में नाना पाटेकर को क्लीन च‍िट, तनुश्री दत्ता ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
#MeToo के तहत लगाए गए आरोपों में नाना पाटेकर को क्लीन च‍िट, तनुश्री दत्ता ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पिछले साल मीटू (#MeToo) के तहत, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के लगाए थे। अब नाना को क्लीन चिट मिल गई है। जांच में पुलिस को नाना पाटेकर के ख‍िलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं।

इससे पहले भी नाना पाटेकर को क्लीनचिट मिलने की खबरें आई थी, लेकिन तनुश्री ने इसे महज अफवाह बताया। तनुश्री ने कहा था, ‘मीडिया में नाना पाटेकर को हैरेसमेंट केस में पुलिस द्वारा क्लीन चिट मिलने की गलत खबर चल रही है। मैं ये साफ करना चाहती हूं कि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मेरे वकील और मुंबई पुलिस ने कंफर्म किया है कि मीटू मामले पर अभी भी जांच चल रही है।’


दरअसल, पिछले साल #MeToo मूवमेंट के शुरूआत करते हुए, बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। पूरे देश में इस मुद्दे पर खूब चर्चा हुई, जिसेक बाद दोनों के बारे में लोगों ने अलग- अलग राय दी। इन सब के बाद पुलिस को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब यह पूरा मामला नाना पाटेकर के पक्ष में जा रहा है। जांच के बाद पुलिस को उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।

क्या था पूरा मामला?

पिछले साल अचानक से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर चर्चा में आये, जब तनुश्री ने उन पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। तनुश्री के आरोपों के अनुसार, फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” के सेट पर नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। हालांकि यह मामला बहुत पुराना था, लेकिन तनुश्री ने इसे पिछले साल सबके सामने खुल कर बताया। तनुश्री ने बताया, ‘नाना पाटेकर ने मुझे गाने के स्टेप्स सिखाने के बहाने टच किया। उन्होंने मुझे बहुत ही अशालीन ढंग से छुआ था। नाना की इस हरकत के बाद तनुश्री फिल्म से बाहर हो गई थीं और उनकी जगह राखी सावंत को लाया गया था।’

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगा बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की, जिसके बाद कई और एक्ट्रेसेस ने भी अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)