नौसेना प्रमुख समुद्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश दौरे पर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शनिवार से बांग्लादेश की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। नौसेना के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सिंह अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष एडमिरल औरंगजेब चौधरी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उनका यह दौरा 24 सितंबर को समाप्त होगा।

एडमिरल सिंह बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम रिसर्च एंड डेवलपमेंट के पहले वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के अलावा बांग्लादेश नौसैना अकादमी में कैडेट्स को संबोधित करेंगे। वह खुलना शिपयार्ड लिमिटेड और खुलना तथा चाटोग्राम में बांग्लादेशी नौसेना बेस का भी दौरा करेंगे।


दोनों देशों का नौसेना स्टाफ नियमित रूप से वार्षिक रक्षा संवाद और पोर्ट विजिट, पैसेज एक्सरसाइज, ट्रेनिंग, शिप डिजाइन और शिप बिल्डिंग सहयोग समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर परस्पर चर्चा के जरिए समुद्री संबंधों को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

भारतीय नौसेना के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी 1971 के युद्ध की याद में बांग्लादेश में आयोजित विजय दिवस समारोह में भी भाग लेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)