नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नोटिस भेजकर मांगा तलाक, लगाए गंभीर आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए लागू लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनका परिवार उत्तर प्रदेश में अपने गांव बुढाना पहुंचे। इस मामले को लेकर हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ईद मनाने के लिए नहीं, बल्कि मां की बीमारी की वजह से गांव गए हैं।  इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक कानूनी नोटिस भेजकर उनसे तलाक मांगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद के अधिवक्ता अभय सहाय के माध्यम से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी  ने तलाक का नोटिस भिजवाया है। अधिवक्ता अभय सहाय ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनको रजिस्ट्री आदि के माध्यम से नोटिस नहीं भेजा जा सका। आलिया ने उनपर जो आरोप लगाए हैं वो वाकई बेहद गंभीर हैं। ऐसे में ईमेल और व्हॉट्सएप के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कानूनी नोटिस भिजवाया गया है।


11 साल पहले हुई थी नवाजुद्दीन और आलिया की शादी

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की शादी को 11 साल हो चुके हैं। साल 2009 में दोनों ने लव मैरिज कर ली थी, जिसके बाद अंजना उर्फ अंजलि ने अपना नाम बदलकर आलिया कर लिया था। आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले नवाज ने नैनीताल के करीब हल्दवानी में रहने वाली शीबा नाम‌ की लड़की से शादी की थी। नवाज ने अपनी मां की पसंद और कहने पर शीबा से शादी की थी, जो छह महीने भी नहीं चली थी और दोनों में जल्द ही तलाक हो गया था। इस शादी के टूटने के छह महीने बाद नवाज ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड अंजलि उर्फ अंजना से दूसरी शादी कर ली थी। नवाज की उनकी पत्नी से तलाक की चर्चा काफी समय से चल रही है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर बुढ़ाना आए थे। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के चलते उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने चार परिजनों के साथ महाराष्ट्र सरकार से अपने घर बुढ़ाना जाने की अनुमति ली थी। बीते शुक्रवार को नवाजुद्दीन अपने चार परिजनों के साथ घर बुढ़ाना पहुंचे।

घर पहुंचकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी। लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने पर मुजफ्फरनगर के जिला आधिकारी के आदेश अनुसार उनके और परिवारवालों के सैंपल लिए गए थे। हालांकि जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बावजूद इन सभी को फिलहाल 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘घूमकेतू’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे लेकर एक्टर काफी चर्चा में हैं। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह टीजर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म 22 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)