एसिड अटैक को लेकर NCW गंभीर, DGP से की तेजाब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दो भाइयों द्वारा बहन पर तेजाब फेंकने के मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अपील की है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को राज्य में तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कहा है। आयोग ने कहा कि राज्य में तेजाब के हमले की बढ़ती घटनाओं से वह परेशान है।

एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए आयोग ने कहा कि 22 वर्षीय महिला पर उसके दो भाइयों ने कथित तौर पर तेजाब से हमला किया और इसके बाद वे उसे नौ मई को ग्रेटर नोएडा के दादरी में कोट गांव में फेंक गए।


खबरों के अनुसार, डीजीपी को लिखे एक पत्र में आयोग ने इस मामले पर की गई कार्रवाई के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। आयोग ने कहा कि उसकी टीम जल्द ही पीड़िता के घर जाएगी।


आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह अनुरोध किया जाता है कि राज्य में तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी और मामले में एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजी जा सकती है।

गौरतलब है कि प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं । कुछ दिन पहले ही बुलंदशहर की रहने वाली एक युवती पर बीते नौ मई को दादरी कोतवाली क्षेत्र की कोट नहर के समीप दो भाइयों ने झूठी शान के लिए तेजाब डाल दिया था। तेजाब हमले में युवती का चेहरा व गर्दन पूरी तरह से झुलस गए। गंभीर अवस्था में उसका उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

पहले पीड़िता के भाई उसकी जान के दुश्मन बने और अब परिजन ने भी पीड़िता से दूरी बना ली है। घर का कोई भी सदस्य अस्पताल में उसके पास नहीं रुकता है। उसकी मां एक बार उसको देखने के लिए आई थी। वहीं रिश्तेदार भी आते हैं तो दूर से देखकर चले जाते है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)