नड्डा ने झारखंड चुनाव व संसद सत्र को लेकर की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| झारखंड विधानसभा चुनाव, मौजूदा संसद सत्र और पार्टी में संगठन चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक हुई।

  इस दौरान झारखंड चुनाव को लेकर आने वाली चुनौतियों पर खास चर्चा हुई। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महासचिव भूपेंद्र यादव, पी. मुरलीधर राव, अरुण सिंह, अनिल जैन, सरोज पांडेय, सह संगठन मंत्री वी. सतीश, शिवप्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक का मुख्य मुद्दा झारखंड विधानसभा चुनाव रहा। इसके अलावा अभी तक चले संसद सत्र में पार्टी के प्रदर्शन और आगे के दिनों में उठने वाले मुद्दों को लेकर पार्टी की रणनीति तय की गई। 15 दिसंबर तक पार्टी के संगठन का चुनाव हो जाना है। अब तक की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा हुई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)