NEET PG 2020 result: 31 जनवरी तक जारी हो सकता है नीट पीजी 2020 का रिजल्ट, @ nbe.edu.in पर देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Board 10th Result 2020 to be declared today Check time and other details

NEET PG 2020 परीक्षा का रिजल्ट (NEET PG exam result) 31 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। नतीजे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे। नीट पीजी 2020 परीक्षा (NEET PG exam) के जरिए एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। इस परीक्षा का स्कोर इस साल होने वाले दाखिलों के लिए ही मान्य होगा।

एनबीई अधिकारियों के अनुसार, एनईईटी पीजी 2020 परिणाम 31 जनवरी, 2020 को या उससे पहले घोषित हो जाएगा। उम्मीदवारों को एनईईटी पीजी परिणाम 2020 के नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर नज़र रखने की जरूरत है।


NEET PG की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने मार्क्स और अखिल भारतीय रैंक (AIR), NEET PG परिणाम में योग्यता की स्थिति और श्रेणी-वार समकक्ष कटऑफ स्कोर भी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। चयन के लिए, अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 50 परसेंटाइल स्कोर करना होगा। जबकि एससी / एसटी / ओबीसी और यूआर-पीएच मेडिकल स्नातक के लिए यह क्रमशः 45 और 40 परसेंटाइल है।

यहाँ देखें NEET PG 2020 परीक्षा का रिजल्ट:

स्टेप 1: NEET PG 2020 परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट के लिए ‘NEET PG’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: NEET PG 2020 पेज पर क्लिक करें।
स्टेप 4: पीडीएफ रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें।

बता दें कि मेडिकल में पीजी (एमडी और एमएस) करने के लिए अगले शैक्षणिक सत्र से करीब 10 हजार सीटें बढ़ सकती हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने जिला अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसी योजना के तहत सीट बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है। इस योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद, दोनों ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति भी दे दी है।



NTA Exams 2019-2020: जारी हुआ UGC NET/JEE Main/NEET/GMAT/CPAT सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)