NEET PG 2021: नीट PG परीक्षा के प्रश्न-पैटर्न बदले, प्रश्नों की संख्या 300 से घटाकर 200 की गई

  • Follow Newsd Hindi On  

NEET PG 2021 : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जा रही है और यह 15 मार्च तक चलेगी। इसकी परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) के लिए प्रश्नों की संख्या 300 से घटाकर 200 कर दी गई है। इस प्रकार, परीक्षा में अधिकतम अंक भी 1200 से घटाकर 800 कर दिए गए हैं। अब छात्रों की मेधा का आंकलन 800 अंकों के आधार पर होगा। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

आवेदन शुल्क में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। एनईईटी पीजी परीक्षा (NEET PG 2021)  शुल्क अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 3,750 रुपये से बढ़ाकर 5,015 रुपये कर दिया गया है। वहीं, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3,835 हो गया है।


छात्र कर रहे हैं शिकायत

इधर, राज्य के छात्र परीक्षा शुल्क में वृद्धि के बारे में शिकायत कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने कहा है कि उन्हें अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र नहीं मिला। बता दें कि, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) जो स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है,उसने इस साल कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में भी क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल सीटों की संख्या अच्छी है। देशभर में सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों की पीजी में लगभग 44 हजार सीट हैं। वहीं, बिहार में सिर्फ 370 सीट ही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)