नेपाल में दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने प्रदर्शन करते 6 लोग हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

धनगढ़ी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल की कंचनपुर पुलिस ने महिला अधिकार कार्यकर्ता शारदा चंद समेत छह लोगों को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे एक दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय मांगते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली एक औद्योगिक परिक्षेत्र की आधारशिला रखने के लिए वहां पहुंचे थे।

हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, गिरफ्तार झालरी एरिया पुलिस ऑफिस में रखे गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों ने टी-शर्ट दान की थी, जिसमें लिखा था- निर्मला के हत्यारे कहां हैं? और निर्मला को न्याय।


निर्मला पैंटा के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद में उसकी हत्या कर दी गई। 27 जुलाई, 2018 को कंचनपुर के भीमदत्त नगर पालिका के एक गन्ने के खेत में उसका शव मिला था। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या में शामिल रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

इस बीच, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह पैंटा के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज करे।

ओली ने कहा, मुझे खुशी है कि पुलिस भागीरथी भट्टा के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को नामजद करने में सक्षम है। मैं चाहता हूं कि पुलिस निर्मला के गुनहगारों के खिलाफ जांच तेज करे और अपराधियों को नामजद करे।


–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)