नेपाली पर्वतारोही ने 23 दिनों में पाकिस्तान की सबसे ऊंची चोटियां फतह कीं

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)| एक नेपाली पर्वतारोही ने मात्र 23 दिनों में पाकिस्तान की 8000 मीटर से अधिक ऊंची चोटी के2, नांगा पर्वत और गशेरब्रुम 1,2 को फतह कर लिया है।

 मीडिया ने यह जानकारी रविवार को दी। डॉन न्यूज के अनुसार, निर्मल पुरजा(35) का उद्देश्य अब 8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाने की है। वह अब सिर्फ तीन चोटियों से अपने लक्ष्य से पीछे हैं, जिसमें से दो तिब्बत में और एक नेपाल में हैं।


पाकिस्तान आने से पहले पुरजा ने नेपाल में 31 दिनों में 8,000 मीटर ऊंची छह चोटियों पर चढ़ाई की थी। कुल मिलाकर उन्हें पृथ्वी के 14 सबसे ऊंचे पर्वतों में से 11 पर चढ़ने में करीब तीन महीने का समय लगा है।

अपनी योजना को पूरा करने के लिए उनके पास चार महीने बाकी हैं। पुरजा ने डॉन न्यूज को बताया कि बाकी तीन चोटियों पर चढ़ाई करने के लिए उनके पास काफी समय है।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में इस समय मैं सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित था। खासकर जून 2013 में हुई आतंकी घटना के बाद, जब नांगा पर्वत के बेस कैंप में 11 विदेशी पर्वतारोही और एक पाकिस्तानी मारे गए थे।”


उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैंने देखा कि यहां के लोग काफी दोस्ताना व्यवहार वाले हैं। मैं सच में यह कहते हुए खुश हूं कि मैं यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। यह मेरा दावा है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में विदेशियों के लिए भी पर्यटन खुलेगा और मैं घर पर सभी मीडिया से भी यही कहने वाला हूं।”

पुरजा ने बताया कि गशेरब्रुम 1 पर चढ़ाई करना काफी मुश्किल था।

उन्होंने डॉन को बताया, “मैंने के2 और ब्रॉड पीक दोनों को 48 घंटों के भीतर फतह किया।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)