एमी एडम्स बनेंगी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘हिलबिली एलिजी’ का हिस्सा

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, अमेरिकी अभिनेत्री एमी एडम्स किताब ‘हिलबिली एलिजी’ के नेटफ्लिक्स के रूपांतरण में काम करने के लिए तैयार हैं। इसे रॉन हॉवर्ड निर्देशित करेंगे।

फिल्म ‘द शेप ऑफ वाटर’ की पटकथा लेखिका वेनेसा टेलर ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘हिलबिली एलिजी’ की पटकथा तैयार की है।


‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, जे.डी. वेंस के बेस्ट सेलिंग संस्मरण पर आधारित फिल्म अमेरिकी सपनों के आधुनिक खोज के बारे में है, जिसमें अप्लाचियन परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी है।

एमी टीवी शो ‘शार्प ऑब्जेक्ट्स’ में नजर आ चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब के लिए नामांकित किया गया था।

एमी ‘वुमन इन द विंडो’ के रूपांतरण में भी नजर आएंगी, जिसमें जूलियन मूर भी हैं और यह जो राइट निर्देशित है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)