उत्तराखंड के नए तीरथ सिंह रावत बोले- भविष्य में राम की तरह पीएम मोदी की होगी पूजा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की है। वह रविवार को ऋषिकुल के सरकारी पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज (Government PG Ayurvedic College) के सभागार में सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘नेत्रा कुंभ’ में बोल रहे थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यहां रावत ने कहा कि आज विभिन्न देशों के नेता प्रधानमंत्री के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए लाइन में लगते हैं। यह पहले के समय के विपरीत है जब किसी भी विश्व नेता को हमारे देश के पीएम से फर्क नहीं पड़ता था। नरेंद्र मोदी की वजह से अब स्थिति बदल गई है। यह एक नया भारत है जिसे उन्होंने बनाया है।


‘मोदी जिंदाबाद’ के नारों के बीच, सीएम ने आगे कहा, ” पहले के समय, भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था और इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे, इसी तरह भविष्य हमारे प्यारे प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही होगा।

इसके अलावा रावत ने कहा कि किसी मेगा उत्सव में जाने के लिए किसी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कुंभ मेले को लेकर नकारात्मक सा माहौल है, हमने इसे साफ कर दिया है। लोग बेफिक्र होकर आ सकते हैं किसी को नहीं रोका जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)