निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जनवरी को होगी फांसी

  • Follow Newsd Hindi On  
निर्भया केस में तीसरा डेथ वॉरंट हुआ जारी, अब दोषियों को 3 मार्च को दी जाएगी फांसी

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को निर्भया की मां की अर्जी पर सुनवाई हुई, जिसके बाद इस मामले में फैसला आ गया है। कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। इन चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों से कहा कि इस बीच वो चाहें तो बचे हुए कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हम पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेंगे।

निर्भया की मां ने निचली अदालत में याचिका दाखिल कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की थी। पिछली सुनवाई में अदालत ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह दोषियों को एक सप्ताह का समय देकर दया याचिका से पहले के कानूनी विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल करे।


पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। सरकारी वकील ने अदालत से डेथ वारंट जारी करने की अपील की है। वहीं, दोषी अक्षय ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। उसने ये भी कहा कि वह क्यूरेटिव पिटिशन दायर करेगा। अक्षय ने एक अखबार की उस रिपोर्ट को भी झूठा करार दिया है जिसमें दोषियों द्वारा सजा टलवाने के लिए साजिश रचने की बात कही गई है। वहीं दोषियों के वकील ने अदालत को बताया है कि वह क्यूरेटिव याचिका दायर करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

बता दें, दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर, 2012 की रात अपने दोस्त के साथ एक खाली प्राइवेट बस में चढ़ी 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ छह लोगों ने मिलकर चलती बस में गैंगरेप किया और लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गय। बाद में दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया। पीड़िता का इलाज पहले सफदंरजग अस्पताल में चला। मगर स्थिति में सुधार न होने पर उसे सिंगापुर भेजा गया। घटना के 13वें दिन 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई।

इस मामले के एक दोषी की मौत हो चुकी है और एक नाबालिग है। चार दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग करते हुए निर्भया की मां ने याचिका दाखिल की है।



निर्भया के मुजरिमों की जेल के सुपरिंटेंडेंट सहित कई का तबादला

दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘निर्भया’ के दोषी पवन की याचिका 24 जनवरी तक स्थगित की

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)