Nitish Cabinet Expansion: आज 12:30 बजे नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, जानिये कौन बनेंगे मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

Nitish Cabinet Expansion: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) को लेकर गतिविधियां एक बार फिर से तेज हो गई हैं। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) कभी भी हो सकता है।

17 जनवरी को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और डेप्युटी सीएम तार किशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश से मुलाकात भी की थी। आज दोपहर 12.30 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान एनडीए के 17 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे।


मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में शुरू हुई तैयारी

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में तैयारी शुरू कर दी गई है। राजभवन के सूत्र ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे मंत्रियों के शपथग्रहण का समय निर्धारित किया गया है। राजभवन के सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि फिलहाल कितने विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, इसकी सूची भी राजभवन नहीं पहुंची है। बता दें कि नीतीश मंत्रिमंडल में अभी 23 मंत्री और बनाए जा सकते हैं।

बीजेपी विधायकों के संभावित नाम

बीजेपी कोटे से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद रहे विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन, छातारपर विधायक नीरज कुमार बबलू, बिहार एनडीए सरकार के भूतपूर्व मंत्री दिवंगत नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह और रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद समेत नौ विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

बता दें, बीजेपी विधायक मोती लाल प्रसाद ने रीगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अमित कुमार को पटखनी दी थी। वहीं गोपालगंज विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के साले और बीएसपी उम्मीवार साधु यादव को पटखनी देने वाले बीजेपी विधायक सुभाष सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी को भी मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है।


इनके अलावा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा और दरभंगा विधायक संजय सरावगी के साथ बरौली के विधायक रामप्रवेश राय को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 2021 में होने वाले नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में रामनारायण मंडल, प्रमोद कुमार और केके ऋषि में से किसी एक को जगह मिल सकती है।

जेडीयू कोटे से इनका मंत्री बनना लगभग तय

नीतीश कुमार इन दिनों लव-कुश समीकरण को ताकतवर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी के तहत हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर को भी नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि एमएलसी नीरज कुमार को उनके पुराने विभाग के साथ नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है।

इनके अलावा मदन सहनी और दामोदर राउत के साथ भोरे विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और नालंदा से जेडीयू विधायक श्रवण कुमार और विधान पार्षद संजय झा को फिर से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना लगभग तय है। इसके साथ ही एनडीए को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के मंत्री बनने की भी प्रबल संभावना है।

 भाजपा में नये चेहरे अधिक

भाजपा की ओर से इस बार 10 से 11 मंत्री बनने वाले हैं। इनमें आधा दर्जन नये चेहरे होंगे । छातापुर के विधायक नीरज सिंह बबलू, संजय सरावगी, गौरियाकोठी विधायक देवेशकांत, नौतन विधायक नारायण प्रसाद समेत अन्य के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)