नकारात्मकता में डूबा विपक्ष : योगी (आईएएनएस साक्षात्कार, भाग-4)

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष की खिंचाई की, जो कि कोविड-19 संकट से निपटने के मामले में उनकी आलोचना कर रहा है।

पत्रकारों के चुनिंदा समूह से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “विपक्ष नकारात्मकता में डूबा हुआ है और जमीनी हकीकत से पूरी तरह से जुदा है। उन्हें लोगों से बातचीत करनी चाहिए, जो उन्हें बताएंगे कि हमारी सरकार ने संकट से निपटने में कितना काम किया है।”


मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने अपने वातानुकूलित ड्राइंग रूम में बैठकर नकारात्मक बयान देने की आदत बना ली है।

आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने महामारी को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है और राज्य में इस समय केवल 3,200 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं, जबकि 5,000 रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)