नन ने लगाया चर्च पर परेशान करने का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

वायनाड (केरल), 20 अगस्त (आईएएनएस)| कैथोलिक चर्च पर बर्खास्त नन लुसी कलापुरक्कल ने उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। हाल ही में कैथोलिक चर्च के फ्रांसिस्कन क्लेरिस्ट कांग्रेगेशन (एफसीसी) ने अनुशासनहीनता के आधार पर नन लुसी को बर्खास्त किया था।

इसेस एक दिन पहले ही नन ने कॉन्वेंट के खिलाफ उसके अवैध कारावास का आरोप लगाते हुए केरल पुलिस के पास एक प्राथमिकी दर्ज करवाई।


जालंधर में रोमन कैथोलिक सूबा के प्रमुख बिशप फ्रैंको मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग के आंदोलन को समर्थन करने के चलते नन लुसी कलापुरक्कल को फ्रांसिस्कन क्लेरिस्ट कांग्रेगेशन ने सात अगस्त को बर्खास्त कर दिया गया था। नन को कॉन्वेंट खाली करने के लिए दस दिन का समय दिया गया था।

बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर एक दूसरी नन ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में बिशप को दुष्कर्म का ओरोपी बनाया गया है और उन पर मुकदमा चल रहा है।

नन कलापुरक्कल के भाई मंगलवार की सुबह उनसे मिलने आए।


उन्होंने कहा, “अभी तक हमें वह बात ही पता थी, जो मीडिया में चल रही थी। लेकिन उसे देखने के बाद और उससे मिलने के बाद हमें एहसास हुआ कि जैसा मीडिया में बताया जा रहा है, वास्तव में चीजें उससे कई ज्यादा बेकार है। हम उसके साथ हुए अन्याय के खिलाफ उसके साथ खड़े हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)