आम आदमी के लिए खुशखबरी, फ्री राशन लेने के लिए अब नहीं पड़ेगी Ration Card की जरूरत

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: इंदौर में अब तक के सबसे बड़े राशन रैकेट का खुलासा

केंद्र सरकार (Central Government) राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम में जुटी हुई है। इस प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को राशन दुकान (Ration Shops) पर राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राशन कार्ड के नंबर से ही दुकानदार उपभोक्ताओं को अनाज दे देगा।

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने के बाद से ही ऐसे लाभार्थी जिनके पास राफ्शरी न कार्ड नहीं थे, उन्हें भी फ्री राशन देने का ऐलान किया था। देशभर के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने इस आदेश का पालन करते हुए मुफ्त में राशन मुहैया करा रही है।


केंद्र सरकार के मुताबिक, ‘जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, अब उन लोगों को 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल और एक किलो दाल दिया जा रहा है, लेकिन सरकार की यह योजना नवंबर महीने तक ही है। नवंबर महीने के बाद भी जिन लोगों ने राशन कार्ड की आधार से जोड़ लिया है उनको राशन कार्ड नहीं होने पर भी राशन मिलता रहेगा।

पीएम मोदी (PM Modi) ने 30 जून 2020 को राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए देश की मौजूदा स्‍थितियों और आगामी महीनों में देश में होने वाले त्‍यौहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) का आगामी 5 माह यानी नवंबर 2020 तक विस्‍तार कर दिया था।

आपको बता दें कि सरकार (Government) की इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ से अधिक NFSA लाभुकों को उनकी मासिक पात्रता के अलावा प्रति व्‍यक्ति 5 किलो गेहूं (Wheat) अथवा चावल (Rice) तथा प्रत्‍येक परिवार को 1 किलो चना उपलब्‍ध कराया जाना जारी रहेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)