अब कौशाम्बी में घटी कानपूर शूटआउट जैसी वारदात, पुलिस टीम पर हमला, छीन लिए पिस्टल

  • Follow Newsd Hindi On  
Now attack on police team in Kaushambi snatch pistol

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले में दबिश देने गई पुलिस टीम (Police Team) पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।इस हमले में कड़ाधाम कोतवाली के एक दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

ग्रामीणों ने दरोगा की पिस्टल भी लूट ली। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी मौके पर पहुंचे। ये घटना तब घटी जब पुलिस बुधवार रात करीब आठ बजे सैनी क्षेत्र के कछुआ गांव में चोरी के एक मामले में दबिश देने गई थी। बताया जा रहा है कि दबिश को लेकर पुलिस पार्टी से ग्रामीणों की बहस हो गई और इस बीच विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया।


कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कई घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। इन्हीं घटनाओं की जांच के लिए पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर सैनी कोतवाली के नरसिंहपुर कछुआ गांव में चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने सिंटू नाम के एक युवक को हिरासत में ले लिया।

इसी दौरान हिरासत में लिए गए युवक की मां फूल कली कई महिलाओं और लड़कों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। हमलावरों ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल भी छीन लिया। किसी तरह दोनों पुलिसकर्मी मौके से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

पुलिस के मुताबिक महिलाओं ने ईंट, पत्थर और डंडों से हमले किए जिसमें उपनिरीक्षक केआर सिंह व सिपाही दिलीप सिंह जख्मी हो गए। इस संबंध में एसपी अभिनंदन का कहना है कि पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। इसके बाद आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


आपको बता दें कि बीते महीने कानपुर के बिकरू गांव में भी पुलिस टीम पर हमला किया था। गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया था, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)