नर्स का सेवा भाव : ड्यूटी में खाली वक्त में अस्पताल में बनाती है मास्क

  • Follow Newsd Hindi On  

बैतूल, 15 मई (आईएएनएस)। कोरोना की महामारी की लड़ाई में हर कोई अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। लोग अपने सामथ्र्य के अनुसार समाज की सेवा किए जा रहे हैं। बैतूल के जिला अस्पताल की एक नर्स को अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जब खाली वक्त मिलता है तो वह मास्क बनाने मे जुट जाती है। इन मास्क को वह मरीजों और अस्पताल में आने वालों को मुफ्त में बांटती है।

जिला अस्पताल के आंखों के वार्ड में पदस्थ है नर्स पूनम वैरागी। वह अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रही है। इन दिनों कोरोना महामारी फैली हुई है और इस रोग से बचने के लिए सभी केा मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। वे देखती है कि अस्पताल में आने वाले लोग मास्क लगाकर नहीं आते है। इसी वजह आर्थिक पक्ष भी हो सकता है।


अस्पताल आने वालों के मास्क का उपयोग न करने पर पूनम ने ही मास्क बांटने का फैसला किया और वह घर से अस्पताल सिलाई मशीन लेकर आ गई और अपनी ड्यूटी के दौरान उसे जब भी खाली समय मिलता है वह मास्क बनाने मे जुट जाती है और आने वालों को मुफ्त में प्रदान करती है।

पूनम का कहना है कि महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग जरुरी है, अस्पताल आने वाले कई लोग मास्क का उपयोग नहीं करते तो उसे इस बात की चिंता होने लगती है कि कहीं ये लोग किसी संक्रमण का शिकार न हो जाएं। लिहाजा उसने खुद ही मास्क बनाना शुरू कर दिया और उसे मुफ्त में बांट रही है।

नर्स पूनम अपने घर से सिलाई मशीन भी अस्पताल ले आई है और यही बैठकर मास्क बनाती है। वह हर रोज अस्पताल के अन्य वाडरें तक पहुंचकर लोगों को अपने हाथ से मास्क वितरित करने का काम करती हैं ।


पूनम वैरागी ने अभी तक अस्पताल में आने वालों को करीब डेढ़ सौ मास्क बनाकर बांट चुकी है। पूनम सूती कपड़े के मास्क बनाती है जो कि मजबूत होते है साथ ही इन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते है। पूनम के द्वारा बनाये गए मास्क जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स भी इस्तेमाल कर रहे है । इतना ही नही यहां के चपरासी, वार्ड ब्वॉय, गार्ड आदि सभी को मास्क दे रही है।

पूनम के मास्क बनाने के कार्य की अस्पताल के चिकित्सक भी सराहना कर रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर ए. के. पांडेय का कहना है कि अभी कोरोना के चलते अस्पताल में आंख के ऑपरेशन भी बन्द है। साथ ही ओपीडी भी बन्द है । इस दौरान पूनम अपनी इच्छा से मास्क बना कर अस्पताल में बांट रही है । पूनम को किसी चीज की जरूरत होती है तो हम लोग भी उसकी मदद करते है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)