DUET 2020 Date: सितंबर में कराई जा सकती है दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
NTA to conduct Delhi University Entrance Test likely from 6th to 11th September

DUET 2020 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम (DUET) 2020 का आयोजनकर सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी, एपफिल, पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 6 सितंबर से 11 सिंतबर में आयोजित हो सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जो वेबसाइट पर दी गई है, उसे ध्यानपूर्वक से पढ़ लें। यूनिवर्सिटी के अनुसार जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोर्स चुनते और सब्मिट करते समय ध्यान दें, एंट्रेंस टेस्ट के लिए कोर्स और एंट्रेंस टेस्ट सेंटर एक बार सब्मिट होने पर बदले नहीं सकेंगे।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डीयू के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम्स की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराती है। इन परीक्षाओं के लिए डीयू ने 20 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी। मुख्यरूप से आवेदन की आखरी तारीख 4 जुलाई थी। जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई किया गया है।

कोरोना की वजह से डीयू में दो बार प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे खिसका दिया था। अब छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एट्रेंस परीक्षा का प्रारूप परीक्षा टेस्ट शैक्षिक सत्र 2020-21 सीबीडीटी परीक्षा है यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट. इस एंट्रेंस टेस्ट की अवधि 2 घंटे की है।

DUET 2020 परीक्षा योजना का प्रारूप-

परीक्षा का मोड– लैन नेटवर्क आधारित सीबीटी


समय –2 घंटे

प्रश्नों का प्रकार– बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रत्येक प्रश्न के अंक- – 4 अंक सही जवाब, गलत जवाब पर माइनस 1 अंक।

परीक्षा का माध्यम – अंग्रेजी (भाषा के विषयों को छोड़कर)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)