ओडिशा में एक ट्रक ड्राईवर का कटा 6 लाख का चालान, जानें पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
ओडिशा में एक ट्रक ड्राईवर का कटा 6 लाख का चालान, जानें पूरा मामला

नए मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद आजकल पूरे देश में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कट रहा भारी-भरकम चालान। लगातार ये खबरें आ रही हैं कि कहां और किसका सबसे बड़ा चालान कटा है। नए ट्रैफिक नियम आने के बाद से सड़कों पर चल रहे लोगों में चालान को लेकर एक तरह से खौफ बना हुआ है। पिछले दिनों दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर का 2 लाख रुपये का चालान कटा था। लेकिन, अब इसके तीन गुना ज्यादा बड़ा चालान कटने की खबर सामने आई है। हाल के दिनों में इसे अब तक का सबसे बड़ा चालान कह सकते हैं।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर ओडिशा के परिवहन अधिकारियों ने नागालैंड के ट्रक का 6 लाख 53 हजार का चालान काटा है। हालांकि, यह मामला नए मोटर व्हीकल एक्ट के नियम लागू होने से पहले का है। ओडिशा के संभलपुर जिले में परिवहन अधिकारियों ने 10 अगस्त को पुराने नियमों से ही यह जुर्माना लगाया था। लेकिन सोशल मीडिया पर चालान का फोटो वायरल होने के बाद अब यह मामला सामने आया है।


photo of the challan for rs 6 45 lakh issued in odisha   s sambalpur to a truck registered in   nagaland

संभलपुर रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ललित मोहन बेहरा ने कहा कि 10 अगस्त को ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में नागालैंड के नंबर का रजिस्टर्ड एक ट्रक पकड़ा।

बेहरा ने कहा- “जब उसकी जांच की कई तो हमने यह पाया कि ट्रक ने 2014 से रोड टैक्स नहीं दिया था, जिसकी रकम ओडिशा मोटर व्हीकल्स टैक्सेशन एक्ट के हिसाब से 6 लाख 4 हजार रुपये बनता है। इसके साथ ही, उसके पास न इंश्योरेंस, न पॉल्यूशन अंडरकंट्रोल (पीयूसी) सार्टिफिकेट्स, परमिट्स थे। इसलिए हमने उस पर पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के हिसाब से 6 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।”



Motor Vehicles Act: नए जुर्मानों से खड़े होते विवाद, चालान की राशि बटोर रही सुर्खियां

ये कैसा संयोग! ‘राम’ के नाम कट रहे हैं सबसे भारी-भरकम चालान, जानें क्या है माजरा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)