Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बोले- 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की स्पष्ट जानकारी दे केंद्र सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बोले- 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की स्पष्ट जानकारी दे केंद्र सरकार

सरकार ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते शैक्षिक संस्थानों को बंद रखा हुआ है। बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र लिखा है।

पटनायक ने केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों के बारे में स्पष्टता से बताने का निवेदन किया है। पत्र लिखने के पीछे का कारण ये था कि कक्षा 10 और 12 के छात्र खुद को 2020-21 में होनी वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकें।


नवीन पटनायक ने लिखा कि, “अकादमिक सत्र और 10वीं-12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में स्पष्टता का अभाव है और में सभी छात्र और उनके माता-पिता और शिक्षक अनिश्चितता की स्थिति में हैं। यह हम सभी के बीच चिंता का विषय बना हुआ है”।

पटनायक आगे लिखते हैं कि, जैसा कि सभी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के संस्थानों में प्रवेश आपस में जुड़े हुए हैं, ऐसे में परीक्षाओं को लेकर दिए गए राष्ट्रीय दिशानिर्देश राज्यों को उचित रणनीति बनाने में मदद करेंगे। इससे छात्र-छात्राएं भी आने वाली परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से खुद को तैयार कर पाएंगे।

बता दें कि ओड़िशा में कोविड-19 के मद्देनजर 31 दिसंबर, 2020 तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि, 17 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद, हमने 31 दिसंबर, 2020 तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)