ओडिशा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1200 के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा में कोरोनोवायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 18 मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,200 से अधिक हो गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग् ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,793 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 2,77,887 तक पहुंच गए हैं। ओडिशा में मरने वालों की संख्या 1,214 हो गई है।


ओडिशा के सक्रिय मामले अब कुल 19,579 हैं, जबकि 2,57,041 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

खोरधा, अंगुल और गजपति जिलों में तीन-तीन मौतों की सूचना है जबकि दो मौतें जाजपुर और मयूरभंज जिलों में हुई हैं।

सभी 30 जिलों में पाए गए नए मामलों में से 1,031 क्वारंटीन सेंटर से मिले हैं और शेष 762 स्थानीय संपर्क के मामले हैं।


खोरधा जिले में सबसे अधिक 208 नए मामले दर्ज किए गए, उसके बाद कटक (160) और अंगुल (107) में दर्ज किए गए।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)