ओडिशा में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 142 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 14 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 142 तक पहुंच गई है। इन सभी नए मामलों की पुष्टि जाजपुर जिले हुई है, जिसमें तीन साल के दो बच्चे व 85 साल की एक वृद्ध महिला भी शामिल है।

अब तक कोविड-19 के 36 मामले जाजपुर जिले से सामने आए हैं। सर्वाधिक मामलों की सूची में यह जिला भुवनेश्वर के बाद दूसरे नंबर पर है, जहां 47 मामलों की पुष्टि हुई है।


सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि कटिकता नियंत्रण क्षेत्र में जिन नए मामलों के होने की पुष्टि हुई है, वे एसिम्पटोमैटिक थे और पश्चिम बंगाल से उनका नाता था। उन्होंने कहा कि इस मामले का फालोअप किया जा रहा है।

सूचना व जनसंपर्क सचिव संजय सिंह ने कहा कि 14 नए मामलों का पता लगने की बात से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 102 है, 39 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मृत्यु हुई है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)