ओडिशा : मुख्यमंत्री ने 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 3 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 15 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया। प्रदेश की इन इकाइयों में कुल 1,807.92 करोड़ रुपये का निवेश होगा। प्रदेश सरकार के अनुसार, इन परियोजनाओं में 8,883 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पटनायक ने ओडिशा व रक्षा विनिर्माण नीति-2018 की भी शुरुआत की, जिसका लक्ष्य विमान निर्माण तकनीक व रक्षा व्ििनर्माण उद्यमों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।


इन 15 परियोजनाओं में अल्ट्राटेक सीमेंट 737 करोड़ रुपये की लागत से कटक में सीमेंट ग्रिंडिंग यूनिट लगाएगी और चेत्तिंदा सीमेंट जाजपुर में 231.84 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट प्लांट लगाएगी।

वेल्सपन उड़ीसा भद्रक जिले में 300 करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क बनाएगी। सूर्या फूड 108.99 करोड़ रुपये की लागत से खुर्धा में बिस्कुट बनाने का कारखाना लगाएगी तो पी एंड ए बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड धेनुकेनाल में 102 करोड़ रुपये की लागत से शराब बनाने की इकाई लगाएगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “एक साल से कम समय में हमने 64 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। इन परियोजनाओं में 30,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे हमारे उस दावे की पुष्टि हुई है जिसमें हमने विविर्माण निवेश पर गति प्रदान करने और उसपर अमल करने की बात कही है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)