कश्मीर पर ज्यादा फिल्में बननी चाहिए : एजाज खान

  • Follow Newsd Hindi On  

धर्मशाला, 3 नवंबर (आईएएनएस)| कश्मीर की घाटियों में अपनी फिल्म ‘हामिद’ की शूटिंग करने के बाद फिल्मकार एजाज खान ने फिल्म उद्योग के सदस्यों से कश्मीरी लोगों और उनसे जुड़े मुद्दों को अधिक संख्या में फिल्मों और कार्यक्रमों के जरिए पेश करने का आग्रह किया है।

एजाज ने आईएएनएस को बताया, “कश्मीर एक सुंदर जगह है। लेकिन दुख की बात है कि यहां के लोग इतनी सारी समस्याओं से गुजर रहे हैं। बतौर फिल्म उद्योग के एक हिस्से के तहत मुझे लगता है कि दर्शकों के बीच कश्मीरी संस्कृति और यहां की मौजूदा स्थितियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अधिक फिल्में और शो किए जाने चाहिए।”


निर्देशक का हालांकि मानना है कि फिल्म निर्माण कश्मीर के मुद्दों को हल नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा, “कश्मीर में सालों से कई समस्याएं चल रही हैं और हम जो सोचते हैं वह उससे अधिक गहरी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अधिक फिल्में बनाई जानी चाहिए लेकिन फिल्में और शो कश्मीर की समस्याओं का सही समाधान नहीं हैं।”

एजाज की फिल्म हामिद एक आठ साल के कश्मीरी बच्चे की कहानी है, जिसके पिता संघर्षरत कश्मीर में लापता हो जाते हैं और वह पूरी तरह से उन्हें खोजने की कोशिश करता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)