ओडिशा उपचुनाव : दोनों सीटों पर बीजद की बढ़त बरकरार

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 10 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में बालासोर और तिरतोल विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीजद के विजय शंकर दास जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल सीट पर भाजपा के राजकिशोर बेहरा से 24,697 मतों से आगे चल रहे हैं।


16वें चरण की समाप्ति के बाद, दास ने 54,290 मत हासिल किए, जबकि बेहरा ने 29,593 सीटों पर जीत दर्ज की है।

अधिकारी ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार हिमांशु भूषण मलिक 14,084 मत पाने में सफल रहे हैं।

वहीं बालासोर सीट पर, बीजद उम्मीदवार स्वरूप दास 17वें राउंड के बाद भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार दत्ता से 7,083 मतों से आगे चल रहे हैं।


स्वरूप ने 56,309 वोट हासिल किए, जबकि दत्ता को 50,201 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ममता कुंडू को 3,713 वोट हासिल हुए हैं।

बालासोर के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तिरतोल के बीजद विधायक बिष्णु चरण दास के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराने जरूरी हो गए थे।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)