ओलंपिक क्वालीफायर (हॉकी-महिला) : अमेरिका को हरा भारत ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 2 नवंबर (आईएएनएस)| चौथे क्वार्टर में रानी रामपाल के द्वारा किए गए निर्णायक गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे लेग में अमेरिका को एग्रीगेट स्कोर 6-5 से हराकर अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।

  भारत ने पहले लेग में अमेरिका को 5-1 से शिकस्त दी थी और अब उसने दोनों लेगों के आधार पर अमेरिका को एग्रीगेट स्कोर 6-5 से हरा दिया।


अमेरिका के लिए अमंडा मेगदन ने पांचवें और 28वें, कप्तान केथलीन शर्की ने 14वें और एलीसा पार्कर ने 14वें मिनट में गोल किए। भारत की ओर से कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में निर्णायक और बढ़त लेने वाला गोल किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)