ओमान सुल्तान के निधन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शोक जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 12 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को एक बयान में कहा, “महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन पर महासचिव ने रॉयल फैमिली, सरकार और ओमान की जनता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।”

बयान में सुल्तान के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने 50 सालों तक ओमान का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने ओमान को एक समृद्ध और शांत देश बनाने की कोशिश की।”


उन्होंने कहा, “वे क्षेत्र में तथा वैश्विक रूप से शांति, समझ और सहअस्तित्व के संदेश फैलाने के लिए प्रतिबद्ध थे, जिससे उन्हें उनकी जनता से तथा क्षेत्र की जनता तथा उससे भी बाहर लोगों से सम्मान मिला।”

बयान के अनुसार, गुटेरेस ने ‘क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रणनीति के क्षेत्र में सुल्तान के स्थाई योगदान को श्रद्धांजलि दी।’

ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद का शुक्रवार सुबह 79 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)