हरियाणा विधानसभा चुनाव: एक-तिहाई BJP विधायकों का कट सकता है टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: CM मनोहर लाल खट्टर ने 34,375 उद्योगों को फिर से शुरू करने की दी अनुमति

चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में राजनीतिक तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं उम्मीदवारों के चयन पर विचार-विमर्श जारी है। ऐसे में खबर है कि भाजपा के लगभग एक-तिहाई विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटक रही है। साथ ही साथ कुछ विधायकों की सीटें बदली जा सकती हैं। लेकिन इसमें पार्टी उन नेताओं को कोई रियायत नहीं देना चाहती, जो हार के डर से सीट बदलना चाहते हैं। जाट और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के कुछ नेता सीट बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

रविवार को हुई समीक्षा बैठक, चुनाव में केंद्रीय मुद्दे रहेंगे हावी

इससे पहले चुनावी तैयारियों, प्रबंधन, प्रचार और मुद्दों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में यह साफ हो गया कि चुनाव अभियान में केंद्रीय मुद्दे हावी रहेंगे। सरकार की उपलब्धियों का बखान तो होगा, लेकिन मोदी सरकार-दो के दौरान लिए गए बड़े व ऐतिहासिक फैसले जैसे अनुच्छेद-370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना आदि आगे रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने भी राज्य के नेताओं को कहा है कि वे केंद्रीय मुद्दों को अहमियत दें। पार्टी का मानना है कि बड़ी जीत के लिए बड़े मुद्दों पर जाना जरूरी है।


लगभग एक-तिहाई विधायकोंं की रिपोर्ट खराब

बीते लोकसभा चुनाव में राज्य की जिन लगभग एक दर्जन सीटों पर भाजपा पिछड़ी थी, उन सीटों को लेकर अभी भी दिक्कत बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के लगभग एक-तिहाई विधायकों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। इनमें से कुछ के टिकट काटे जा सकते हैं। साथ ही कुछ सीटों के विधायक और मंत्री अपनी सीटें बदलना चाहते हैं। कई जाट नेता भी गैर-जाट सीट से चुनाव लड़ने की कोशिश में हैं। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व ऐसे किसी नेता को सीट बदलने की अनुमति देने को तैयार नहीं है।


हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने घोषित किए 22 उम्मीदवार, देखें प्रत्याशियों की लिस्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)