Karnataka: दलित युवक का काटा बाल, तो सैलून के मालिक पर लगा 50,000 रुपये का जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka: दलित युवक का काटा बाल, तो सैलून के मालिक पर लगा 50,000 रुपये का जुर्माना

अगर आपको सुनाई दे कि किसी के बाल काटने के वजह से सैलून वाले को जुर्माना भरना पड़ा है तो आपको कैसा लगेगा कर्नाटक के मैसूर से कुछ ऐसी ही अजीबो गरीब घटना सामने आई है।

यहां सैलून के मालिक पर दलित के बाल काटे जाने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मैसूर जिले के हल्लारे गांव में मल्लिकार्जुन शेट्टी नाम के युवक सैलून चलाते हैं, उनका पूरा परिवार पिछले कई दिनों से सामाजिक बहिष्कार झेल रहा है।


उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के बाल काटे हैं।

हल्लारे गांव के ऊंची जाति के लोगों ने यह फरमान सुनाया है और मल्लिकार्जुन पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। मल्लिकार्जुन का कहना है कि, कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर ऊंची जाति के लोग आए थे और उन्होंने मल्लिकार्जुन को धमकी दी थी कि वो दलितों के बाल ना काटें।

सैलून के मालिक मल्लिकार्जुन ने कहा कि, जब मैंने शिकायत करने की बात कही तो मुझे धमकी दी गई, मारपीट की गई और पांच हजार रुपये भी छीन लिए। नंजनगुड रूरल पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि, मल्लिकार्जुन खुद मामला नहीं दर्ज कराना चाहते हैं। इसलिए दोनों पक्षों से बात करके इस मामले का निपटारा कर दिया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)