पाकिस्तान जाधव मामले का कोई और ही फैसला पढ़ रहा है : भारत

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव मामले पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले को अपनी जीत बताने के दावे की निंदा की।

  भारत ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ‘पूरी तरह से कोई अलग ही फैसला पढ़ रहा है।’ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी व पाकिस्तानी मीडिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के फैसले को पाकिस्तान की बड़ी जीत बताने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “पाकिस्तान के दावों पर कि वे जीते हैं, स्पष्ट तौर पर यह लगता है कि वे पूरी तरह से अलग फैसला पढ़ रहे हैं।”


प्रवक्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का मुख्य फैसला 42 पेज का है और जारी की गई प्रेस रिलीज सात पेज की है।

उन्होंने कहा, “अगर 42 पेज के फैसले को पढ़ने का संयम नहीं है तो उन्हें सात पेज की प्रेस रिलीज को पढ़ना चाहिए, जहां पर हर बिंदु भारत के पक्ष में है।”

प्रवक्ता ने कहा, “मैं नहीं सोचता कि कोई संदेह है।”


उन्होंने कहा कि शायद पाकिस्ताी नेताओं की ‘अपनी मजबूरियां होंगी, जिससे वह फैसले को गलत पढ़ रहे हैं।’

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने बुधवार को दावा किया कि जाधव पर आईसीजे का फैसला पाकिस्तान की जीत है, क्योंकि शीर्ष यूएन अदालत ने उसकी रिहाई के लिए नहीं कहा।

कुरैशी ने ट्वीट किया, “कमांडर जाधव पाकिस्तान में रहेंगे। उनके साथ पाकिस्तान के कानून के अनुसार व्यवहार होगा। यह पाकिस्तान की जीत है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)