पाकिस्तान कर रहा तुर्की, अजरबैजान संग दूसरी त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को यहां दूसरी पाकिस्तान-तुर्की-अजरबैजान त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी कर रहा है।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा, तीनों पक्ष शांति और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग सहित आम हित के सभी क्षेत्रों में त्रिपक्षीय सहयोग को गहरा करने की संभावनाएं तलाशेंगे।


तीनों पक्ष क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए मौजूदा खतरे पर भी चर्चा करेंगे।

विदेश कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, पाकिस्तान, अजरबैजान और तुर्की आम विश्वास, मूल्यों, संस्कृति और इतिहास पर आधारित करीबी भाईचारा संबंधों का आनंद लेते हैं, जो आपसी विश्वास और समझ में गहराई से अंतर्निहित है।

यह त्रिपक्षीय स्तर पर चर्चा का दूसरा दौर होगा, क्योंकि पहली बैठक नवंबर 2017 में बाकू में हुई थी।


अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुन बिरामोव दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार से इस्लामाबाद में होंगे, जबकि तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू पहले ही दो दिवसीय दौरे के लिए इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं।

विवरण के अनुसार, दोनों विदेश मंत्री पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगे। दोनों विदेश मंत्री राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)