जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल ने आतंकवादी हमले में मारे गए सुनार के परिवार से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को सुनार सतपाल निश्चल के परिवार से मुलाकात की, जिन्हें 31 दिसंबर को सरायबाला में उनकी दुकान पर आतंकवादियों ने मार डाला था। उपराज्यपाल ने शोक संतप्त परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की।

हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, सिन्हा ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस तरह के घृणित और कायरतापूर्ण कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।


उपराज्यपाल ने कहा कि उच्चस्तरीय जांच पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी।

परिवार ने सिन्हा को बताया कि वे पिछले 50 वर्षो से कश्मीर में रह रहे थे और स्थानीय लोगों के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)