पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। हालांकि किसी प्रकार के हताहत की कोई खबर नहीं है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता तैमूर अली ने कहा कि भूकंप पेशावर, मालकंड, मरदान, चरसड्डा, एटोक और हजारा खंड में महसूस किया गया, जिससे स्थानीय लोग डर गए।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने कहा कि शांगला, कोहिस्तान, बत्ताग्राम, तोरघर, स्वात और देश के अन्य उत्तरी भाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।


अली ने कहा कि फिलहाल किसी प्रकार के हताहत की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि संभावित नुकसान की जानकारी प्राप्त करने के लिए पीडीएमए सभी जिला प्रशासन से संपर्क में है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में जमीन से 157 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया।

पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हिस्सों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद स्थानीय लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए थे। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, तब भी भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था।


इससे पहले 26 सितंबर को देश के उत्तरी भागों और प्रमुख शहरों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 500 लोग घायल हो गए थे। इस दौरान हजारों घर और सड़कें नष्ट हो गई थीं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)