पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा खोली

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने चमन स्थित अफगानिस्तान से लगी अपनी सीमा को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए खोल दिया है।

  ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव के कारण चमन और तोरखम स्थित सीमाएं बंद कर दी थीं, जिससे सीमावर्ती शहर चमन और स्पिन बोल्डक में व्यापारिक गतिविधियां रुक गई थीं।


नाटो की आपूर्ति और व्यापारिक वस्तुओं से लदे सैकड़ों ट्रक रविवार को सीमा के फिर से खोले जाने के बाद अफगानिस्तान की ओर आगे बढ़े।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कंधार के गवर्नर आवास पर गोलीबारी में पुलिस प्रमुख, गवर्नर और खुफिया प्रमुख व एक कैमरामैन के मारे जाने के तुरंत बाद अपनी सीमा बंद कर दी थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)