पाकिस्तान ने ईरान समर्थित जैनबियां ब्रिगेड के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

करांची, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान समर्थित आतंकवादी समूह जैनबियां ब्रिगेड ने देश में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस संगठन से संबद्ध आतंकवादी पाकिस्तान-ईरान सीमा के माध्यम से पाकिस्तान में घुसपैठ कर रहे हैं।

हाल ही की एक घटना में, पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने जैनबियां ब्रिगेड आतंकवादी समूह के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि 2013 के बाद दोनों छह वर्षों तक सिलसिलेवार हत्याओं के एक मामले से जुड़े हुए थे।


सीटीडी प्रमुख उमर शाहिद ने पुष्टि की कि दोनों आतंकवादियों ने ईरान में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि विभाग द्वारा आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद कराची से पिछले साल दिसंबर में इनकी गिरफ्तारियां हुई थीं।

देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा शिया आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के बाद पाकिस्तान में जैनबियां ब्रिगेड के आतंकवादियों को दूसरी बार गिरफ्त में लिया गया है, जो युवाओं को विदेश भेजने के अलावा पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने में शामिल रहे हैं।

शाहिद ने कहा, यह गिरफ्तारियां दो महीने पहले कराची में एक मौलवी मौलाना आदिल खान की हत्या के सिलसिले में की गई हैं।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)