पाकिस्तान : सौर परियोजना से 10000 घरों को मिलेगी बिजली

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने एक सोलर इनर्जी परियोजना लॉन्च की है। इसका मकसद अगले तीन सालों में देश के 10,000 घरों को बिजली पहुंचाना है।

  राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने हिल्टन फार्मा की सीएसआर पहल ‘रोशनी से जिंदगी’ को शनिवार को लॉन्च करते हुए कहा कि पाकिस्तान को सौर ऊर्जा के रूप में प्रचुरता में उपलब्धत सुरक्षित स्रोत का अधिकतम इस्तेमाल करने की जरूरत है। पाकिस्तान सोलर ऊर्जा के पांचवें सबसे बड़े बाजार के तौर पर उभरा है।


राष्ट्रपति ने लॉन्च समारोह में कहा, “पाकिस्तान दुनिया का छठा सर्वाधिक आबादी वाला देश है, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी 25 फीसदी आबादी बिजली की मूल सुविधा से वंचित है।”

उन्होंने कहा, “चूंकि हमारा उपभोक्ता समाज तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए सोलर पैनल का निर्माण पाकिस्तान में होना चाहिए, जिससे दूर-दराज के इलाकों में बिजली प्रदान की जा सके। सोलर ऊर्जा, ग्लोबल वार्मिग के खतरे को भी कम करेगी।”

सोलर बिजली परियोजना सिंध के दो ग्रामीण इलाकों को भी बिजली प्रदान करेगी। इस इलाके में बाबा भित द्वीप व गारो शामिल हैं।


देश के कॉरपोरेट सेक्टर के दूर दराज के इलाकों में घरों में बिजली प्रदान करने की पहल की सराहना करते हुए राष्ट्रपति अल्वी ने कहा कि सोलर ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत है और इस तरह के सचेत प्रयास कॉर्बन फुटप्रिंट पर ध्यान देने के लिए जरूरी हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)