पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र गुरुवार आधी रात तक बंद : सीएए

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)| यहां के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र वाणिज्यिक उड़ानों के लिए गुरुवार की आधी रात तक बंद रहेगा।

सीएए ने ट्वीट कर कहा, “मौजूदा एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन) 28 फरवरी को 2359 बजे तक लागू रहेगा इसलिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र इस समय तक बंद रहेगा। आगे किसी भी बदलाव की समय रहते जानकारी लेने के लिए अपनी एयरलाइन्स के साथ संपर्क में रहें।”


बुधवार को उड्डयन प्राधिकरण ने कहा था कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।

बाद में एक ट्वीट में डॉन ने कहा था कि सीएए ने कहा है कि कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू करते हुए वाणिज्यिक उड़नों को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

हालांकि, गुरुवार को एक और ट्वीट में ‘आंशिक बहाली’ के कथन को वापस ले लिया गया और कहा गया कि हवाई क्षेत्र बंद है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)