पालघर की घटना पर भाजपा राजनीति कर रही : कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने पालघर की घटना के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए भाजपा को फटकार लगाई है। पालघर में भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। कहा गया है कि पुलिस की मौजूदगी में यह क्रूर घटना हुई।

जयराम रमेश ने कहा, “भाजपा, समाज के इतिहास में बहुत ही विचलित कर देने वाले समय में राजनीति कर रही है। कांग्रेस इस पर विस्तृत बयान जारी करेगी।”


यह घटना महाराष्ट्र में हुई है और कांग्रेस यहां की गठबंधन सरकार में सहयोगी है।

पालघर में गुरुवार को भीड़ ने बच्चा चुराने की अफवाह उड़ने के बाद तीन लोगों की हत्या कर दी थी।

स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि और उनके चालक नीलेश तेलगड़े पर गुरुवार रात हमला किया गया था और अफवाहें फैलाई गईं थीं कि वे बच्चों की किडनी और अन्य अंग निकालने के लिए उनका अपहरण कर लेते हैं।


पुलिस मौके पर पहुंची और जब उन्होंने पीड़ितों को पुलिस की गाड़ी में डाला तो भीड़ ने उन पर फिर से हमला कर दिया। इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जैसे-तैसे तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस सिलसिले में 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)