पार्टी की लाम्बा को निकालने की मंशा नहीं : आप

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि उसकी अपने विधायक अलका लाम्बा को पार्टी से निकालने की कोई मंशा नहीं है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह बात आईएएनएस से कही।

 भारद्वाज ने यह बयान अलका लाम्बा द्वारा आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ट्विटर पर उन्हें अनफालो किए जाने की बात कहने के बाद दिया है।


अलका ने आप नेतृत्व से नाखुशी भी जाहिर की और पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर रुख स्पष्ट करने को कहा है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पार्टी को उन्हें निकालने की कोई मंशा नहीं है। एक पार्टी के लिए लोगों को निलंबित करना बहुत सहज है। हमने निलंबन के बाद भी लोगों को वापस लिया है, जब उनमें बदलाव देखा है।”

उन्होंने कहा, “आपको पार्टी में या किसी भी अन्य संगठन में निश्चित अनुशासन व शिष्टाचार का पालन करना होता है।”


ट्विटर पर अनफालो करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री की पसंद है कि वह किसे फालो करना चाहते हैं।

लाम्बा ने दिसंबर में दावा किया था कि पार्टी ने उनसे इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि उन्हें व्हाट्सप ग्रुप से भी हटा दिया गया है। पार्टी ने इससे इनकार किया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)