पैरी की सफल सर्जरी, 6 महीने रहेंगी दूर

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 26 मार्च (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर एलिसा पैरी का ऑपरेशन सफल रहा है और अब वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगी। पैरी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था और इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी कराने के लिए कहा गया था।

इस चोट के कारण पैरी आठ मार्च भारत के खिलाफ खेले गए पहले फाइनल मैच में नहीं खेल पाई थी।


क्रिकेट डॉटकॉमडॉटएयू ने आस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मॉट के हवाले से कहा, ” एलिसा की हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन सफल रहा। इसके पहले चरण में उन्हें पूरी तरह से आराम करना होगा। अभी वह सिडनी में है। पेरी को फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और भारत में महिला टी-20 चैलेंज मैचों में नहीं खेल पाएंगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)