कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार का ऐलान, तिहाड़ के कैदियों की 3 महीने की सजा माफ

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार का ऐलान, तिहाड़ के कैदियों की 3 महीने की सजा माफ

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अबतक भारत में कोरोना (Coronavirus) के 650 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीमारी के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कैदियों की सजा में महीने की कमी करने का ऐलान किया है।

 रिपोर्ट के मुताबिक,राज्य के जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि सात साल तक की सजा वाले कैदियों को आठ सप्ताह तक की पैरोल और बंदियों को 60 दिन तक की जमानत मिलेगी। 65 वर्ष से अधिक उम्र के कैदियों को पैरोल और फरलो का लाभ मिलेगा। 


हालांकि जिन कैदियों को संगीन जुर्म सजा हुई है जैसे  पोस्को एक्ट, बलात्कार, एसिड अटैक, धारा 379-B, मादक पदार्थ आरोपी और विदेशी कैदी को किसी भी तरीके की छूट नहीं दी जाएगी।

इससे पहले हरियाणा तिहाड़ जेल ने तीन हजार कैदियों को छोड़ने का फैसला किया था। जिसमें 1500 कैदी ऐसे हैं जिन्हें कोर्ट से अलग अपराधों में सज़ा हो चुकी है। इन्हें पैरोल या फरलो पर छोड़ा जाएगा जबकि करीब 1500 कैदी ऐसे हैं जो विचाराधीन यानि अंडर ट्रायल हैं। उन्हें अंतरिम जमानत देकर छोड़ा जाएगा।

बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वायरस के 650 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों से 21 दिन तक घर में लॉकडाउन रहने की अपील की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)