पाकिस्तान में मेकअप और टाइट जींस, टी-शर्ट पर लगा प्रतिबंध, लोगों ने की आलोचना

  • Follow Newsd Hindi On  

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में हजारा यूनिवर्सिटी (Hazara University) ने छात्रों और टीचरों के लिए ड्रेस कोड (Dress Code) लागू कर दिया गया है। लड़कियों के जींस, बिना बाजू वाली शर्ट और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। लड़कों के लिए बालियां और लंबे बाल रखना प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, महिला और पुरुष टीचरों पर भी यही प्रतिबंध लागू हैं। पाकिस्तान में पुरातन विचार वाले लोगों की सोच अब यूनिवर्सिटी पर भी देखने को मिल रही है। सरकार ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा है कि इससे छात्र पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।

यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, छात्राओं से कहा गया है कि वे जींस, टी-शर्ट, हाफ जींस और मेकअप करके यूनिवर्सिटी में ना आएं। इसके अलावा, महंगे हैंड बैग को लेकर यूनिवर्सिटी आने और आभूषण पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। छात्राओं से कहा गया है कि वे शॉल, अबाया और सलवार-कमीज जैसे सभ्य पोशाक को पहनकर यूनिवर्सिटी पढ़ने आएं।


जमकर लोगों ने की आलोचना

प्रशासन ने पुरुष छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के शॉर्ट्स, चप्पल, लंबे बाल, पोनीटेल, कान में बालियां पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा, सभ्य तरीके से दाढ़ी रखने की सलाह दी गई है। पुरुषों को कहा गया है कि वे पेंट-शर्ट या फिर कुर्ता-पायजामा पहनने को तवज्जो दें। पाकिस्तान में इस आदेश की सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है। कई लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए इसे मोरल पुलिसिंग बताया है।

पढ़ाई पर ध्यान दें छात्र, इसलिए लाया गया ड्रेस कोड

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) सरकार के प्रवक्ता कामरान बांगश ने कहा कि ड्रेस कोड इसलिए लागू किया गया है, ताकि छात्र पढ़ाई पर ध्यान दे सकें. यूनिवर्सिटीज को शक्तियां दी गई हैं कि वे ड्रेस कोड को लेकर खुद की नीतियां बना सकें। उन्होंने कहा, यह गरीब छात्रों और उनके माता-पिता की मदद करते हुए छात्रों और शिक्षकों के बीच ड्रेस प्रतियोगिता को समाप्त करेगा। यह उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में भी मदद करेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)