पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि आमिर अभी वनडे और T-20 खेलते रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘खेल के पारंपरिक फॉर्मेट में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व करना सम्‍मान की बात है। हालांकि मैं सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्‍यान लगाने के लिए टेस्‍ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘पाकिस्‍तान के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना रहा और अगले साल होने वाले ICC T-20 वर्ल्‍ड कप सहित टीम की आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ योगदान देना चाहूंगा। संन्‍यास का ऐलान करना आसान फैसला नहीं था और काफी समय से इस बारे में सोच रहा था। लेकिन ICC वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप जल्‍द ही शुरू होने वाली है और पाकिस्‍तान के पास कुछ बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज हैं ऐसे में टेस्‍ट क्रिकेट से अलग होने के लिए सही समय है।’


आमिर ने 2009 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। मैच फिक्सिंग में 5 साल की सजा मिलने के बाद आमिर ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट से ही वापसी की थी। आमिर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कामयाब नहीं रहे।

गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 30.47 के औसत और 2.85 की इकॉनमी से 119 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान का ये लेफ्ट ऑर्म पेसर दुनिया के सबसे दिग्गज गेंदबाजों में गिना जाता है। फिलहाल आमिर वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।


विश्व कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा होगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)