सलवार कमीज पहन ब्रिटेन की महारानी से मिले पाक कप्तान, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  

बुधवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) के उद्घाटन समारोह से पहले सभी 10 टीमों के कप्तान इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस हैरी  से मिले। इस अवसर पर जहां सभी कप्तानों ने फार्मल सूट पहने हुए थे, वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने देश की पारंपरिक पोशाक सलवार कुर्ता पहना हुआ था।  हालांकि, फोटो सेशन के दौरान उन्होंने अपनी कमीज के ऊपर टीम ब्लेजर पहन लिया था।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद अपनी ट्रेडिशनल पाकिस्तानी ड्रेस को लेकर लगातार ट्रोलर्स का सामना कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान में उनके इस कदम को काफी सराहा जा रहा है।


विश्व कप की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज ने कहा कि उन्हें बोर्ड ने ही राष्ट्रीय परिधान पहनने का निर्देश दिया था ताकि देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व हो सके।

पाक कप्तान ने कहा, सलवार कमीज हमारा राष्ट्रीय पहनावा है और मुझे बोर्ड से निर्देश मिले थे जिसके बाद मैंने अपने राष्ट्रीय पहनावे को प्रोत्साहित करने की कोशिश की। मैं बहुत गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं कि जहां दूसरी टीमों के कप्तान सूट पहने हुए थे, मैं अपने राष्ट्रीय परिधान में था।

क्या कहा पाक कप्तान सरफराज अहमद ने

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सरफराज से ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि ये उनके देश की राष्ट्रीय पोशाक है, इसे पहनकर उन्हें काफी गर्व महसूस हुआ। उनके मुताबिक पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने भी उन्हें देश की संस्कृति का प्रचार करने का निर्देश दिया था।
  • सरफराज ने कहा, ‘आपको पता है कि मैंने वहां जो पहना था वो हमारी राष्ट्रीय पोशाक है और उसे पहनकर अच्छा लगा। पीसीबी ने भी हमें प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राष्ट्रीय पोशाक पहनने के निर्देश दिए थे। इसलिए वहां पर मैं सिर्फ अपनी तहजीब को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था।’
  • सरफराज के मुताबिक, ‘बतौर कप्तान ऐसा करके मुझे काफी गर्व महसूस हुआ। क्योंकि जहां सभी अन्य कप्तान सूट पहने हुए थे, सिर्फ मैं अपने देश की राष्ट्रीय पोशाक पहनकर गया था।’
  • महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस हैरी से हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए पाकिस्तानी कप्तानी ने कहा कि उनसे मिलना सम्मान की बात रही। सरफराज के मुताबिक मुलाकात के दौरान प्रिंस हैरी ने उन्हें बॉल करने की इच्छा भी जताई।
  • सरफराज ने कहा, प्रिंस ने मुझसे पूछा था कि मैं क्या करता हूं और जब मैंने उन्हें बताया कि मैं विकेटकीपर-बैट्समैन हूं, तो उन्होंने कहा कि वे किसी दिन मुझे बॉलिंग करना चाहेंगे


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)