महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने दिए बीजेपी छोड़ने के संकेत, Twitter Bio से पार्टी का नाम हटाया

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत, Twitter Bio से बीजेपी हटाया

महाराष्ट्र में बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसलने के बाद पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब पार्टी की दिग्गज नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने अपने ट्विटर बायो (Twitter Bio) से ‘बीजेपी’ हटा लिया है। पहले उनकी ट्विटर प्रोफाइल में यूजरनेम ‘पंकजा मुंडे बीजेपी’ (@PankajamundeBJP) था, लेकिन अब सिर्फ @Pankajamunde ही लिखा है।

महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत, Twitter Bio से बीजेपी हटाया


माना जा रहा है कि यह कदम किसी बड़े सियासी फैसले का संकेत हो सकता है। ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या पंकजा मुंडे बीजेपी को झटका देने जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पंकजा मुंडे ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये कोई बड़ा फैसला लेने की बात कही थी।

पंकजा मुंडे ने फेसबुक पर क्या  लिखा

आपको बता दें कि 30 नवंबर को पंकजा मुंडे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था। यह मराठी भाषा में थी। इस पोस्ट में उन्होंने 12 दिसंबर को बीड जिले में स्थित गोपीनाथ गढ़ में समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी। साथ ही, राज्य के राजनीतिक हालात में आए बदलाव को देखते हुए अपने भविष्य का जिक्र किया था। बता दें कि 12 दिसंबर को गोपीनाथ मुंडे की जयंती होती है।

बीजेपी मंत्री पंकजा मुंडे बोलीं- राहुल गांधी के गले में बम बांधकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए

महाराष्ट्र में भाजपा को स्थापित करने वाले दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी और राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने फेसबुक पर लिखा था, ‘‘बदलते सियासी माहौल में ताकत को पहचानने की जरूरत है। 8-10 दिन में बड़ा फैसला लूंगी। 12 दिसंबर को गोपीनाथ गढ़ (गोपीनाथ मुंडे का स्मृति स्थल) पर मुलाकात होगी। सभी आएंगे न? आगे की क्या दिशा होगी, इस पर उस दिन बात होगी। पार्टी में तय हुआ था कि हार की जिम्मेदारी कोई दूसरे पर नहीं डालेगा। कार्यकर्ता मुझसे मिलने के लिए समय मांग रहे हैं।”


देवेंद्र फडणवीस से नाराजगी

गौरतलब है कि पंकजा मुंडे को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पराजय झेलनी पड़ी थी। मराठावाड़ा की परली सीट पर उन्हें अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से ही मात मिली थी। मीडिया खबरों के मुताबिक पंकजा अपनी इस हार को हजम नहीं कर पाई हैं। वह पब्लिक के सामने और अपने समर्थकों के बीच तब से खामोश हैं। लेकिन बीजेपी के कई बड़े नेताओं के समक्ष वह अपना दर्द जाहिर कर चुकी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के बड़े नेताओं को पंकजा यह बता चुकी हैं कि वह चुनाव हारी नहीं हैं, उन्हें चुनाव हरवाया गया है। पंकजा ने ऐसी कई बातें वरिष्ठ नेताओं को सबूत के साथ बताई हैं कि किस तरह उन्हें चुनाव हरवाने के लिए काम किया गया। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपना दर्द बताते हुए पंकजा ने सारा आरोप पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के के सिर मढ़ा है। जाहिर है पंकजा मुंडे की इस फेसबुक पोस्ट से अब महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में एक बार फिर उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं।

भाजपा युवा मोर्चा से शुरू की थी राजनीति

पंकजा मुंडे भाजपा के कद्दावर नेता दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की भांजी हैं। पंकजा ने भाजपा युवा मोर्चा से राजनीति शुरू की थी। साल 2009 और 2014 में वह बीड जिले की परली विधानसभा सीट से चुनाव जीती थीं। 206 करोड़ की चिक्की घोटाले में उनका नाम आया था।


मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले पटोले बने महाराष्ट्र में विधानसभाध्यक्ष

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)