पटना: मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही है कोरोना के इलाज के लिए जड़ी-बूटी की डिबिया

  • Follow Newsd Hindi On  
पटना: महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही है कोरोना के इलाज के लिए जड़ी-बूटी की डिबिया

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वायरस के चलते लोग अपने जरूरी काम के लिए भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि पटना के महावीर मंदिर में कोरोना वायरस की बीमारी ठीक करने के लिए जड़ी-बूटी की डिबिया दी जा रही है। 

दरअसल, पटना के महावीर मंदिर में कोरोना वायरस की बीमारी को  ठीक करने के दावे के साथ जड़ी बूटी की छोटी डिबिया दी जा रही है। दावा किया जा रहा हैं कि इसे सूंघने मात्र से श्रद्धालुओं कोरोना वायरस बचे रहेंगे और अगर उन्हें कोरोना वायरस है तो वो ठीक हो जाएंगे। 


हालांकि कोरोना वायरस का असर पटना के महावीर मंदिर में भी दिखा। यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ आम दिनों के मुकाबले काफी कम नजर आई। जबकि उनमें से कुछ श्रद्धालु मास्क लगाए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखे। कहा जा रहा है कि यहां पर कुछ लोगों ने इस दावे की सरहाना की जबकि कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया है।


Bihar Board 12th Result 2020: इस दिन आएगा बिहार बोर्ड 12 वीं 2020 का रिजल्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)