पदार्पण वनडे में मैन ऑफ द मैच चुने जाने से खुश हैं जैमीसन

  • Follow Newsd Hindi On  

ऑकलैंड, 8 फरवरी (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में काइल जैमीसन को पदार्पण का मौका दिया। इस गेंदबाज ने अहम समय पर बल्ले से बेहतरीन योगदान देते हुए रॉस टेलर का साथ दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर गेंद से भी अहम समय पर विकेट निकालते हुए टीम को जीत दिलाई।

बल्ले से जैमीसन ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवरों में 41 रन देकर दो विकेट लिए। इसमें नवदीप सैनी का विकेट भी शामिल है वो भी तब जब सैनी, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब ले जा रहे थे।


मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद जैमीसन ने कहा, “मैं इस पल काफी खुश हूं। मैं इस पल में बह रहा हूं। यह बहुत आसान था। हम सिर्फ 50 ओवरों तक खेलने की कोशिश कर रहे थे। मेरी कोशिश टेलर के साथ विकेट पर खड़े रहने की थी।”

अपनी गेंदबाजी को लेकर जैमीसन ने कहा, “पहला विकेट लेकर जो आराम मिला वो बेहतरीन था। मैंने ज्यादा रन भी नहीं दिए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काफी दबाव वाला है लेकिन इसमें मजा आता है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)