पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 20 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के रक्षा नीति के कार्यवाहक अमेरिकी अंडरसेक्रेटरी एंथनी टाटा ने जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पेंटागन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार रात बयान में कहा गया कि टाटा उन कई वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने 13 नवंबर को लिथुआनियाई रक्षा मंत्री रायमुंडास कैरोबलीस से मुलाकात की थी, जो बाद में जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले थे।


अपनी यात्रा के दौरान, कैरोबलिस ने कार्यवाहक रक्षा सेक्रेटरी क्रिस मिलर और सेना, नौसेना और वायु सेना के सेक्रेटरी से भी मुलाकात की थी।

पेंटागन के बयान में कहा गया, हम लिथुआनियाई प्रतिनिधिमंडल या टाटा के साथ निकट संपर्क में डीओडी कर्मचारियों की ट्रेसिंग कर रहे हैं।

पिछले महीने भी पेंटागन में कोरोना का मामला सामने आया था, जब अमेरिकी कोस्ट गार्ड एडमिरल के वाइस कमांडेंट चार्ल्स रे बीमारी के संपर्क में आ गए थे।


मरीन कोर के सहायक कमांडेंट ने बाद में वायरस से संक्रमित निकले।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)